भोपालगढ़ (जोधपुर).प्रदेश में गांव की सरकार को लेकर चारों ओर हलचल तेज हो गई है. सर्दी में भी गांव की चौपालों पर चुनावी गर्माहट की आवाज सुनाई दे रही है. ऐसे में ग्राम पंचायतों के वार्डों में सबसे प्रमुख चुनाव वार्ड पंच का होता है.
भोपालगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में हुए पुनर्गठन और नई ग्राम पंचायत सृजित किए जाने के समय किए गए वार्ड निर्धारण के दौरान कई लोगों के नाम परंपरागत वार्डों से अलग इधर-उधर के दूसरे वार्ड में शामिल कर दिए गए. जिसे लेकर रामनगर और बुड़किया गांव के मतदाताओं ने भोपालगढ़ पहुंचकर क्षेत्रीय उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल को ज्ञापन सौंपा और वार्डों का सही निर्धारण करने की मांग रखी.