भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासनी हरिसिंह के कुकड़दा गांव में क्षतिग्रस्त सड़क की समस्या से गांव के लोग परेशान हो चुके हैं. समस्या को लेकर विभाग से बार-बार आग्रह के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. जिसके बाद आखिरकार यहां के रामलाल कुड़िया और ग्रामीणों ने पहल करते हुए अपने स्तर पर ही करीब एक लाख से डेढ़ लाख रुपए की जनसहयोग राशि एकत्रित कर करीब 2 किमी सड़क को दुरुस्त कर लिया है. जिससे अब ग्रामीणों के साथ ही वाहनों को भी आवाजाही में सुविधा हो रही है.
बता दें कि कुकड़दा गांव से आसोप की ओर जाने वाली सड़क पिछले लंबे समय से बेहद क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी है और जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से वाहनों का तो दूर, लोगों का भी पैदल चलना दूभर हो गया था. इसके साथ ही बारिश के दिनों में तो इस सड़क पर लगभग आवागमन बंद ही हो जाता है. इस संबंध में ग्रामीणों ने बार-बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन से भी सड़क निर्माण की मांग की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. जिसके बाद आखिरकार ग्रामीणों ने ही सड़क का निर्माण करवाने का बीड़ा उठाया.