लूणी (जोधपुर). पंचायत समिति धवा के गांव दादासर के ग्रामीणों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़ने के बाद भी पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिल रहा है. राशन नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देते हुए राशन नहीं मिलने तक भूख हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी है.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 70 से 80 राशनकार्ड धारक ऐसे हैं जिन्हें पिछले तीन महीने से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन नहीं मिल रहा है. राशन नहीं मिलने से खाद्य सामग्री को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लगा है, जिससे काम-धंधा बंद हो चुके हैं. ऐसे में राशन के गेहूं मिलने से ही उनका घर चलता था. लेकिन पिछले 3 माह से राशन नहीं मिल रहा है.
पढ़ें:राजस्थान सरकार कर रही वेतन कटौती की तैयारी...कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, कहा- स्वैच्छिक हो वेतन कटौती
इसके कारण तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक को अवगत करा चुके हैं. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में परेशान ग्रामीणों ने जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द राशन दिलाने की मांग की है.