जोधपुर.पाल रोड भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पंचायत समिति में आशाओं से संवाद के पहले चरण में अटल सेवा केंद्र से आयोजित की गई वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी ब्लॉक की आशाओं को इंजेक्टबल कॉन्ट्रासेप्टिव और पीपीआइयूसीडी का परिवार नियोजन में अधिक उपयोग करने को ले कर लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया.
सीएससी सुपरवाइजर किरण ने बताया कि आशाओं के उनके कार्यों के बारे में नॉलेज नहीं होने के लिए वीडियो कांप्रेसिंग का आयोजन किया गया था. साथ ही नसबंदी केस, पीपीआइयूसीडी, गर्भ निरोधक और परिवार कल्याण सेवाओं के बारे में वीडियो कांफ्रेसिंग द्वारा जानकारी दी गई. साथ ही आशाओं से पांच चरणों में वीडियो कांप्रेसिंग के माध्यम से संवाद किया जाएगा.