बालेसर (जोधपुर). विजय दिवस के मौके पर बालेसर में सोमवार को फलोदी रोड फांटा स्थित वीर धोकल सिंह स्मृती भवन से पूर्व सैनिकों ने जुलूस निकाला. जुलूस में उपस्थित जनसमूह ने तिरंगा झंडा हाथों में लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचे. वहां पर अमर ज्योती प्रज्ज्वलित कर के पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. उसके बाद दो मिनट का मौन रख कर सामुहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया.
बता दें कि सैकड़ों पूर्व सैनिकों ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर के सेल्यूट कर श्रदांजली दी. बाद में रैली के रूप में भारत माता के जयकारे लगाते हुऐ पुनः वीर धोकल सिंह स्मृति भवन पहुंचे. वहीं पूर्व सैनिकों ने ब्रिगेडियर उदय सिंह और वीर धोकल सिंह को पुष्प चक्र अर्पित किए गए.
कार्यक्रम में सैनिक कल्याण बोर्ड शेरगढ़ के सचिव कमाडेंट लक्ष्मण सिंह ने बताया कि 16 दिसम्बर 1971 को हमारी सेना ने दुश्मनों को मारकर विजय प्राप्त की थी. उसी उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता है. वहीं उन्होंने पूर्व सैनिकों की समस्यायें सुनी और उनको केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी.