लोहावट (जोधपुर).जिले के लोहावट पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें पिछले साल हुई सात बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया गया है. यह चोरी देणोक, भाखरी, पिलवा, बरजासर में अलग-अलग हुई थी. जिसमें लाखों रुपए के गहने व नकदी चोरी हुई थी.
एसएचओ इमरान खान की टीम ने तकनीकी व सूचना के आधार पर वारदातों का खुलासा किया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से शातिर आरोपी से पूछताछ की गई जिसमें चोर ने चोरी की वारदात को कबूला है. एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि लोहावट के देणोक में करीब दस लाख रुपए की नकदी सहित 14 तोला सोना व तीन किलो चांदी के जेवरात, बरजासर में 1.25 लाख रुपए व 14 तोला सोने के जेवरात सहित चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया थावहीं, लोहावट थानाधिकारी इमरान खान को विशेष रूप से निर्देशित कर इन वारदातों के खुलासे के लिए कहां गया था.