राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: फर्जी दस्तावेजों से जमीन बेचने वाला शातिर भूमाफिया गिरफ्तार

जोधपुर की बाप पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी की जमीन को षड्यंत्रपूर्वक बैचान करने वाले शातिर भू-माफिया को जयपुर से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Land mafia arrested in Jodhpur,  Jodhpur police action
शातिर भूमाफिया गिरफ्तार

By

Published : Jan 28, 2021, 6:01 AM IST

फलोदी (जोधपुर). जिले की बाप पुलिस ने बुधवार को फर्जी दस्तावेज तैयार कर कंपनी की जमीन को षड्यंत्रपूर्वक बैचान करने वाले शातिर भू-माफिया को जयपुर से गिरफ्तार करने में काययाबी हासिल की है. गिरफ्तार भू-माफिया प्रमोद तातेड बिलाड़ा का निवासी है, जिसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है.

बाप थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजेश पुत्र रतनलाल पुरोहित ने 22 नवंबर 2019 को प्राथमिकी पेश कर बताया था कि उसकी कंपनी की खातेदारी भूमि पटवार हल्का बडीसिड्ड के बावड़ी बरसिंगा गांव में स्थित है. उक्त भूमि को किसी भूमाफिया की ओर से कंपनी का फर्जी प्रतिनिधि बनकर कुटरचित दस्तावेज के आधार पर विक्रय कर दिया है.

पढ़ें-अलवर: हत्या को दिया था एक्सीडेंट का रूप, पुलिस ने किया खुलासा

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रमोद पुत्र प्रकाशमल तातेड को जयपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के भय के कारण वह पिछले लंबे समय से अपने घर से दूर अलग-अलग शहरों में निवास कर रहा था. प्रमोद तातेड के विरूद्ध कई न्यायालयों से गिरफ्तारी वारंट भी जारी हो चुके हैं और पाली जिले में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details