जोधपुर.पिछले साल शहर में ईद के दिन हुए सांप्रदायिक तनाव का असर अभी तक बरकरार है. इसके चलते पुलिस बड़े धार्मिक उत्सव की अनुमति जारी करने में कतरा रही है. विश्व हिंदू परिषद की ओर से हर साल महाशिवरात्रि पर शिव बारात निकाली जाती है. इसके लिए पुलिस की ओर से अनुमति नहीं मिलने पर विहिप ने कोर्ट में याचिका दायर की. इसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब तलब किया है.
विश्व हिंदू परिषद जोधपुर के अध्यक्ष डॉ रामगोयल ने बताया कि शिव बारात के लिए 6 फरवरी को पुलिस को आवेदन दिया गया था. इसके तहत महाशिवरात्रि पर शहर में सरदारपुरा के सत्संग भवन से विराट शिव बारात के लिए पुलिस व जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी. अब पुलिस की ओर से मौखिक इनकार करने व अनुमति नहीं देने पर विश्व हिंदू परिषद ने राजस्थान उच्च न्यायालय के समक्ष विविध रीट याचिका सुरेश अयानी के माध्यम लगाई है.