राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: सरकारी ऑफिस की पार्किंग से चोरी, 7 मिनट में एक चोर ने दो बाइक की पार - जोधपुर में गाड़ी चोर

जोधपुर के लूणी में एक चोर ने कुछ ही मिनटों में दो बाइक पार कर दी. जिसके बाद पीड़ित ने शास्त्री नगर थाने में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवायी है. वहीं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.

jodhpur news,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  लूणी में वाहन चोरी, जोधपुर में गाड़ी चोर
घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Jul 4, 2020, 4:36 PM IST

जोधपुर. शहर में अनलॉक 2.0 के दौरान चोरी की वारदातें दिनों दिन बढ़ रही है. ऐसे में पाल रोड स्थित लूणी पंचायत समिति से एक चोर ने दो बाइक पार कर दी. बदमाश इतना बेखौफ था कि केवल 7 मिनट में ही उसने दोनों बाइक पार कर दिया. वहीं पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया.

पंचायत समिति में कार्यरत 2 सरकारी कर्मचारी जब छुट्टी के बाद ऑफिस से निकले तो उन्हें अपनी बाइक चोरी का पता चला. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवक ने पहले रेकी की और उसके कुछ मिनटों में ही एक साथ दो मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया.

सरकारी ऑफिस की पार्किंग से वाहन चोरी

पढ़ेंःदूसरे युवक के साथ लिव इन में रहने के कारण पति ने दर्ज किया मुकदमा, हाईकोर्ट

इस मामले में सरस्वती नगर ए सेक्टर निवासी लोकेंद्र सिंह चौहान ने शास्त्री नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया है कि, रोजाना की तरह ऑफिस से घर जाने के लिए जब शुक्रवार शाम को 6 बजे निकला, तो बाइक गायब मिली.

जिसके बाद ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. जिसमें एक नकाबपोश बाइक चुरा कर ले जाता नजर आया रहा है. वहीं बदमाश 7 मिनट में दूसरी बाइक भी ले जाते दिख रहा है. बताया जा रहा है कि, 2 दिन पूर्व भी यहां से मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

पढ़ेंःकोरोना विस्फोट: जोधपुर में शुक्रवार को सामने आए 57 नए मरीज, 2 डॉक्टर भी संक्रमित

गौरतलब है कि पंचायत समिति लूणी में 8 महीने से 10 से 15 मोटरसाइकिलें चोर चुराकर ले गये थे, जिससे चोरी की वारदातें दिनोंदिन बढ़ रही हैं. इससे पूर्व 5 दिन में शहर में 10 बाइक, 3 कार और एक ट्रक भी चोरी हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details