राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: फलोदी पुलिस ने किया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार, चोरी की पिकअप बरामद - Phalodi news

जोधपुर के फलोदी में 5 सितंबर को एक युवक की बोलेरो पिकअप गाड़ी के चोरी होने की घटना सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बुधवार को एक आरोपी को गाड़ी सहित गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

rajasthan news, jodhpur news
वाहन चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 10, 2020, 2:27 AM IST

फलोदी (जोधपुर).जिले की फलोदी में 5 सितंबर को एक युवक की ओर से दर्ज रिपोर्ट के अनुसार एक बोलेरो पिकअप गाड़ी ओधोगिक क्षैत्र फलोदी में एक फैक्ट्री के आगे खडी की हुई थी, जिसे कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गया. जिस पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरठ ने चोरी की वारदात को देखते हुए वाहन चोरियों की रोकथाम और उक्त वारदात के खुलासे के लिए दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, पारस सोनी वृताधिकारी वृत फलोदी के निर्देशन में घटना का पर्दाफाश किया.

थानाधिकारी सुरेश चौधरी के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी दमाराम ने उक्त चोरी की वारदात के खुलासा करने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देख कर तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए पीकअप चोर गिरोह को चिहिन्त किया.

जिसके बाद पुलिस ने चोर को दस्तयाब करने के लिये डाटाबैस तैयार कर उनको धरदबोचने के प्रयास शुरू किए. मंगलवार 8 सितंबर को थानाधिकारी मय अनुसंधान अधिकारी की ओर से चिन्हित किए गए चोर के बारें में आसूचना एकत्रित करने पर सामराउ के आस पास होने पर अपने डाटाबेस के आधार पर और मुखबिरों को एलर्ट कर मुलजिम मय वाहन को दस्तयाब करने के लिये उस क्षेत्र में फोकस केन्द्रित किया.

पढ़ें-जोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज में सामने आई लापरवाही

जिसके बाद सामराउ से लोहावट की तरफ आने की सूचना पर पारस सोनी वृताधिकारी फलोदी की ओर से थानाधिकारी लोहावट को सख्ताई से नाकाबंदी के लिए निर्देशित किया. जिसके बाद पूरी टीम की सहायता से नाकाबंदी कर मुलजिम हस्तीमल पुत्र भाउलाल निवासी खीचन को मय चोरी की गई पिकअप वाहन सहित दस्तयाब किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details