राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाबूसिंह राठौड़ और शेखावत में तालमेल हो गया, दोनों ने साथ सभा की हैं: देवनानी - Rajasthan political news

जोधपुर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने बीजेपी (BJP) में खेमेबाजी को लेकर कहा कि जो भी बातें थी, वह खत्म हो गई. देवनानी ने कहा कि बाबू सिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के बीच तालमेल हो चुका है.

Vasudev Devnani, Jodhpur news
वासुदेव देवनानी

By

Published : Aug 24, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Aug 24, 2021, 10:17 PM IST

जोधपुर. विधायक व भाजपा के जोधपुर संगठन प्रभारी वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) ने कहा है कि पंचायत चुनाव के दौरान पार्टी में जो छोटी-मोटी बातें सामने आई थी, वह खत्म हो चुकी हैं. अब तो खेमेबाजी कांग्रेस में है. दोनों खेमे अपने अपने जिला प्रमुख बनाने के प्रयास में हैं.

देवनानी ने यह बात मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान पार्टी में टिकट कटने से नाराजगी और नामांकन वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कही. देवनानी ने यह भी स्वीकार किया कि बाबूसिंह राठौड़ (Babu Singh Rathore) और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच तालमेल हो चुका है. दोनों साथ सभाएं कर रहे हैं. देवनानी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि खेमबाजी और गुटबाजी तो कांग्रेस में है. ध्यान बंटाने के लिए कांग्रेस आरोप लगा रही है. सचिन पायलट आए तो स्थानीय संगठन गहलोत समर्थक का एक भी पदाधिकारी नहीं पहुंचा. कलह कांग्रेस में ऊपर से नीचे तक है.

वासुदेव देवनानी का कांग्रेस पर निशाना

मुख्यमंत्री के पद से नीचे तक बनी हुई है. हमारे यहां जो भी छोटी-मोटी बातें थी उन्हें दूर कर रहे हैं. देवनानी ने कहा कि हमने चुनाव की समीक्षा की है. हम अपना जिला प्रमुख बनाएंगे. इसके अलावा 16 से ज्यादा पंचायत समितियों में हमारे प्रधान बनेंगे. हमारे सभी नेता फील्ड में एक्टिव हैं.

यह भी पढ़ें.भाजपा की बड़ी तैयारी : पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ जारी किया ब्लैक पेपर...

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान भाजपा नेताओं में आपसी खींचतान सामने आई थी. केंद्रीय मंत्री के खिलाफ नारे भी लगे. शेरगढ़ पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़ के विरोध के चलते कई जगह पर प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए. जिले में शेरगढ़, बालेसर, बाप और फलोदी पंचायत समितियों में दस भाजपा प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस लेकर कांग्रेस की राह आसान कर दी. इसी तरह से ओसियां के पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने तो कार्यकर्ताओं को यहां तक कहा कि उनके टिकट देवनानी ने कटवाएं हैं. इनके ऑडियो भी वायरल हुए थे. लेकिन अब देवनानी का दावा है कि छोटी-मोटी बातें थी जो खत्म हो गई.

Last Updated : Aug 24, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details