राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेएनयू हमले को सामान्य नहीं मानने वाले वरुण धवन ने अब बयान देने से बनाई दूरी - jodhpur news

फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने जेएनयू मामले को लेकर हो रही बयानबाजी से दूरी बनाते हुए जोधपुर में इस मामले में एक शब्द भी नहीं बोला.

वरुण ने बयान देने से बनाई दूरी, varun dhawan refuse to talk
वरुण ने बयान देने से बनाई दूरी

By

Published : Jan 9, 2020, 3:08 PM IST

जोधपुर. फिल्म अभिनेता वरुण धवन गुरुवार को रुटिन फ्लाइट से जोधपुर पहुंचे. जब उनसे पूछा गया, कि जेएनयू विवाद पर दीपिका पादुकोण ने वहां जाकर छात्रों का समर्थन किया है. क्या आप भी दीपिका के इस कदम को सपोर्ट करते हैं? इस पर वरुण धवन ने बोलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, कि मैंने जो कहना था, वह मैं कह चुका हूं. मैं इस बारे में अबनहीं बोलूंगा.

वरुण ने बयान देने से बनाई दूरी

उन्होंने कहा, कि मैं एक अभिनेता हूं और मेरा काम लोगों को खुश रखना है. 26 जनवरी आ रही है. मैं कुछ समय आर्मी के जवानों के साथ बिताने के लिए जा रहा हूं. आर्मी बेस पर रुकूंगा. फिर वरुण धवन जोधपुर से बाड़मेर के उत्तरलाई के आर्मी बेस के लिए रवाना हो गए. वो उत्तरलाई में 2 दिन रुकेंगे. इसके बाद वापस मुंबई जाएंगे.

पढ़ें.साल 1971 में पाक को दंड दिया गया था तो आज क्यों नहीं दिया जा सकता : तोगड़िया

वरुण धवन ने जेएनयू विवाद पर एक दिन पहले कहा था, कि इस तरह के हमले नहीं होने चाहिए. विश्वविद्यालयों में हमला करना बहुत गलत है. हम इस तरह की घटनाओं को लेकर सामान्य नहीं रह सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details