राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर : ओसियां में वैन और बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत, तीन घायल - वैन और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत

ओसियां के थोब गांव में एक वैन और बाइक में टक्कर हो गई. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.

Jodhpur news, राजस्थान हिंदी न्यूज
वैन और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत

By

Published : Aug 13, 2020, 7:00 AM IST

ओसियां (जोधपुर). थोब गांव के पास बुधवार रात को एक वैन और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में बाइक चालक सहित दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को ग्रामीणों की मदद से ओसियां सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है.

घायल के परिजन भंवरा राम गवारिया निवासी खेतासर ने बताया कि उनका पुत्र चूनाराम गवारिया उम्र 45 साल बुधवार शाम को अपने ससुराल से पत्नी और बच्चे के साथ आसोप से बाइक पर सवार होकर गांव लौट रहा था. तभी थोब गांव के पास मोड़ पर सामने से तेज गति से आई एक मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे हादसे में बाइक चालक चूनाराम, पीछे सवार पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए.

यह भी पढ़ें.जोधपुर: ओसियां में किसानों का धरना 9वें दिन भी जारी, 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बता दें कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के पुर्जे ऊछलकर सड़क के किनारे जा गिरे और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि अचानक शाम के समय तेज धमाके की आवाज हुई. जिसे सुनकर आपपास के लोग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद ग्रामीणों ने घायलों को ओसियां सीएचसी में भर्ती करवाकर साथ ही घटना कि जानकारी पुलिस को दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details