जोधपुर.राजस्थान आ रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंगलवार को प्रदेश स्तर पर कांग्रेस (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने बैठक कर दावा किया कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस यात्रा के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह नगर में ही इस यात्रा को लेकर खींचतान सामने आई है.
बुधवार को यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव जोधपुर में थे, उन्होंने सर्किट हाउस से आमंत्रण रैली को (Invitation rally in Jodhpur) रवाना किया. लेकिन इस रैली को रवाना करने से पहले ग्रामीण जिलाध्यक्ष रामनिवास ने सर्किट हाउस में मौजूद एआईसीसी सदस्य वैभव गहलोत से आग्रह किया. लेकिन वैभव गहलोत ने इनकार कर दिया. जबकि इसी दौरान उन्होंने एक सामाजिक कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया. बताया जा रहा है कि आमंत्रण रैली को लेकर सर्किट हाउस पर लगाए गए पोस्टर में वैभव गहलोत फोटो नदारद थी.
वैभव ने यूथ कांग्रेस की रैली को हरी झंडी दिखाने से किया इनकार पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने एनएसयूआई ने शुरू की 'मिट्टी यात्रा', हर कांग्रेसी को लगाएंगे राजस्थान की माटी का तिलक
लेकिन रैली रवाना करते समय जो पोस्टर जारी किया गया, उसमें वैभव का फोटो (Vaibhav Gehlot denied to flag off Invitation rally) था. इसके बाद भी वैभव गहलोत ने रैली को हरी झंडी दिखाने से इनकार कर दिया और सर्किट हाउस से निकल गए. हालांकि राष्ट्रीय सचिव शाहिद अहमद ने बताया कि किसी तरह की खींचतान की बात नहीं है. यह कार्य पूरी तरह संगठन का था और संगठन ने इसमें अपनी जिम्मेदारी निभाई है.
इस पोस्टर में नदारद थी फोटो. पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा से पहले वेणुगोपाल ने पायलट- गहलोत को 'जोड़ा'...कहा दोनों मिलकर निकालेंगे यात्रा
जिले में जाएगी आमंत्रण रैलीः यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान के प्रभारी शाहिद अहमद ने बताया कि यूथ कांग्रेस के चयनित कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ चलेंगे. इसको लेकर जयपुर में इंटरव्यू चल रहे हैं, जो कार्यकर्ता चयनित होंगे वह लगातार 20 दिन तक साथ चलेंगे. जोधपुर यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आज समीक्षा बैठक भी की गई. जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जोधपुर से यात्रा में शामिल होंगे. राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि यात्रा को लेकर पूरे राजस्थान में उत्साह है. कार्यकर्ता तैयारियां कर रहे हैं. हमने इसको लेकर जिन जिलों से यात्रा निकलेगी वहां पर भी मीटिंग्स की है.
जन जागृति यात्रा भी चल रही जोधपुर सेः भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में ही 17 नवंबर से जोधपुर से पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच की अगुवाई में जन जागृति पद यात्रा शुरू की गई. यह यात्रा जोधपुर से 330 किमी दूर टोंक जिले में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करेगी और उसमे शामिल होगी. अब तक 270 किमी की यात्रा हो चुकी है. सीएम अशोक गहलोत ने इस यात्रा को रवाना किया था.