जोधपुर.लोकसभा का चुनावी पारा धीरे-धीरे परवान चढ़े रहा है. इस बीच जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत ने मंगलवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. इस दौरान वैभव के साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे.
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मंगलवार नामांकन भरने का अंतिम दिन है. ऐसे में मंगलवार जोधपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी वैभव गहलोत ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. बताया जा रहा है कि 11:28 पर वैभव गहलोत ने अपना नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा. बता दें, 11:15 के आसपास वैभव गहलोत जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे जहां पर उनके साथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
वैभव गहलोत ने भरा नामांकन बता दें, नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान वैभव गहलोत अपनी बेटी काव्यांश गहलोत, लूणी विधायक महेंद्र विश्नोई, ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा, जोधपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अंसारी जादूगड़ु मौजूद रहे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वैभव गहलोत ने कहा कि वो आम जनता के दैनिक जीवन में आने वाली हर परेशानियों को दूर करेंगे और उन्हें विश्वास है कि इस बार जनता उन्हें वोट देकर विजय बनाएगी.
वैभव गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी पहली बार इसी सीट से सांसद बने थे और मैं भी हाईकमान के आदेशों पर इस सीट पर चुनाव लड़ रहा हूं. साथ ही वैभव गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों का उत्साह और पूर्ण समर्थन मिल रहा है इससे यही लग रहा है कि इस लोकसभा चुनाव में मेरी जीत निश्चित है.