राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बिलाड़ा में चिंकारा का शिकार, बाइक और छुरा किया बरामद - Chinkara hunt

जोधपुर जिले के बनाड़ थाना के अंतर्गत सोढ़ेर रोड में शुक्रवार रात को दो अज्ञात शिकारियों ने एक चिंकारे का शिकार किया. बनाड़ पुलिस ने शिकार में उपयोग हुई बाइक, छुरा और अपराधियों का गमछा बरामद किया है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news, चिंकारा का शिकार, Chinkara hunt
शिकारियों ने किया चिंकारा का शिकार

By

Published : Jun 13, 2020, 9:31 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले में शुक्रवार देर रात बनाड़ थाना क्षेत्र के सोढ़ेर रोड की सरहद में दो अज्ञात बाइक सवार शिकारियों ने एक चिंकारा हिरण का शिकार कर लिया. जोधपुर संभाग में बढ़ते हिरण शिकार की घटना से आक्रोशित पर्यावरण प्रेमियों ने शिकार का मामला वन विभाग की बजाय बनाड़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया.

ग्रामीणों द्वारा मामला दर्ज होने के बाद बनाड़ पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बंशीलाल बिश्नोई नामक युवक ने बनाड़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.30 वो अपने घर आ रहा था. तभी सोढ़ेर रोड की सरहद के खाली खेतों में टार्च की रोशनी में बाइक दौड़ाते कुछ व्यक्ति नजर आए. शिकार का अंदेशा होने पर जब वो युवक रूका तब तक मार्ग के दाएं तरफ बंदूक से फायर हुआ.

पढ़ेंःजोधपुर: कंटीली तारबंदी हिरणों की ले रही जान, आक्रोशित पर्यावरण प्रेमियों ने किया प्रदर्शन

फायर करने के बाद दोनों शिकारी चिंकारा का शिकार कर मृत चिंकारा को बाइक पर लादकर भागने लगे. घटना की जानकारी के बाद देर रात बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद और अन्य पर्यावरण प्रेमी बनाड़ पुलिस थानाधिकारी अशोक आंजणा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद बिश्नोई टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष रामपाल भवाद ने संभाग में बढ़ते शिकार की घटना पर नाराजगी जताई. देर रात को पर्यावरण प्रेमियों और प्रशासन के बीच बनाड़ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाने के बाद शनिवार को मृत चिंकारा का पोस्टमार्टम करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details