बिलाड़ा (जोधपुर). जिले में शुक्रवार देर रात बनाड़ थाना क्षेत्र के सोढ़ेर रोड की सरहद में दो अज्ञात बाइक सवार शिकारियों ने एक चिंकारा हिरण का शिकार कर लिया. जोधपुर संभाग में बढ़ते हिरण शिकार की घटना से आक्रोशित पर्यावरण प्रेमियों ने शिकार का मामला वन विभाग की बजाय बनाड़ पुलिस थाने में दर्ज करवाया.
ग्रामीणों द्वारा मामला दर्ज होने के बाद बनाड़ पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि बंशीलाल बिश्नोई नामक युवक ने बनाड़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार रात करीब 10.30 वो अपने घर आ रहा था. तभी सोढ़ेर रोड की सरहद के खाली खेतों में टार्च की रोशनी में बाइक दौड़ाते कुछ व्यक्ति नजर आए. शिकार का अंदेशा होने पर जब वो युवक रूका तब तक मार्ग के दाएं तरफ बंदूक से फायर हुआ.