जोधपुर. इस बार धनतेरस दो दिन मनाई जा रही (Dhanteras 2022) है. रविवार को इसका उत्साह ज्यादा रहेगा. क्योंकि शनिवार को जो सूर्य उदय हुआ था. वो तेरस का नहीं था. ऐसे में आज बाजार गुलजार होने की पूरी उम्मीद है. भारतीय परंपरा में दिवाली सबसे पुराना त्योहार माना जाता हैं, ऐसे में इससे जुड़ी कई पंरपराएं भी प्रचलित हैं. जोधपुर में दीपोत्सव के दौरान धनतेरस को लेकर एक विशिष्ठ पंरपरा है. जिसका नाम है धन की पूजा. यह धन कोई सोना, चांदी, हीरे जवाहरत या नगदी के रूप में नहीं बल्कि मिट्टी के रूप में है. धनतेरस पर जहां लोग बाजार में बड़ी खरीद करते हैं. लेकिन जोधपुर में लोग पहले सुबह इस मिट्टी रूपी धन को घर ले जाते हैं और उसके बाद धनतेरस की खरीद करते हैं.
शहर के भीतरी इलाके जिसे परकोटा भी कहते हैं. यहां निवास करने वाले श्रीमाली ब्राह्मणों की यह पंरपरा है. जिसे अब सभी वर्ग अपना चुके हैं. परकोटा के निवासी गोर्वधन तालाब की जमीन खोद कर मिट्टी निकालते हैं और उसे अपने घर लेकर जाते हैं. बरसों पहले तक इस मिट्टी रूपी धन को घर ले जाने के साथ खेजड़ी वृक्ष की हरी डाली रखी जाती थी, लेकिन अब खेजड़ी लुप्त हो रही है तो प्रतिक के रूप में कंडील की पत्तियां रखी जाती हैं.