जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Shekhawat Jodhpur Visit) गहलोत सरकार पर लगातार हमलावर बने हुए हैं. उन्होंने अब प्रदेश की सरका को नकारा, निकम्मी के साथ ही गद्दार सरकार करार दिया है.
शुक्रवार को जोधपुर में जनाक्रोश यात्रा की शुरूआत करने आए (BJP Jan Aakrosh Yatra) शेखावत ने कहा कि यह नकारा, निकम्मी और गदृार सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जिसके कारण राजस्थान में अराजकता और भय का माहौल है. सरकार के खिलाफ जनता में जो रोष है. उसे संकलित कर भाजपा जनाक्रोश यात्रा निकालने जा रही है. 75 किमी की पूरे राज्य में हर विधानसभा में यात्रा निकलेगी.
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने गहलोत सरकार को बताया गद्दार शेखावत ने कहा कि यह सरकार सिर्फ हमारी योजनाओं के नाम बदल सकती है. देवी अन्नपूर्णा के नाम की योजना का नाम परिवार को खुश करने के लिए इंदिरा रसोई कर दिया. प्रदेश की जनता सरकार के कुशासन से परेशान है. भाजपा की इस जनाक्रोश यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिलेगा.
पढ़ें :Shekhawat Target Gehlot Government: कांग्रेस के फैलाए भ्रष्टाचार के दीमक ने राज्य की व्यवस्था को बनाया खोखला- गजेंद्र सिंह शेखावत
तीन विधानसभा में घूमेंगे रथः शेखावत ने जोधपुर शहर की तीन विधानसभाओ के लिए तीन जनाक्रोश यात्रा रथों को रवाना किया. ये रथ सूरसागर, सरदारपुरा व जोधपुरशहर विधानसभा में दस दिन तक घूमेंगे और बूथ स्तर तक जाएंगे. प्रत्येक रथ के साथ कार्यकताओं की टीमें लगाई गई हैं. रथ पर एक प्रपत्र रख गया है, जिसमें लोग अपनी शिकायत लिख सकेंगे, जिसे भाजपा अपने घोषणा पत्र में भी शामिल करेगी.