जोधपुर. बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत एक विवाद में ग्रामीण की हत्या के मामले को लेकर जोधपुर की एमडीएम मोर्चरी में धरना जारी था, जिसमें शुक्रवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पहुंचे. चौधरी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई और उसके साथ जो शख्स था, उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सर तन से जुदा करने के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, बालोतरा एसपी हरि शंकर ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच जा रही है. वहीं मंडली थाना पुलिस की लापरवाही के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बालोतरा सीओ को जांच दी गई है, जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह सनातन धर्म पर चोट :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सनातन धर्म पर चोट है. इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन को ग्रामीणों की मांगों को लेकर त्वरित निर्णय करना चाहिए. तीन दिन से लोग परेशान हैं. सभी आरोपी युवक धमकी दे रहे हैं कि अभी तो शुरुआत है. मंत्री ने कहा कि जल्द इस मामले में कार्रवाई और निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन लंबा होगा.
पुलिस ने किसी को भी नहीं किया गिरफ्तार: उल्लेखनीय है कि इस मामले में ग्रामीणों ने मण्डली थानाधिकारी पर मिलीभगत व एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए निलम्बन की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने आईजी को भी ज्ञापन सौंपा है. मोहनपुरा गांव निवासी मृतक ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश के भाई नारायणराम की ओर से मठार खां पुत्र शेरू खां, गनी खां पुत्र निजाम, यारू खां पुत्र रहमत, गनी खां पुत्र सायर और सोमूं खां पुत्र मालू खां व अन्य के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. अबलत्ता हिरासत में लेकर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.