राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालोतरा में हत्या के बाद बवाल, मंत्री कैलाश चौधरी बोले- राजस्थान में जंगलराज, 'सर तन से जुदा' के संदेश हो रहे प्रसारित - Jodhpur Latest News

बालोतरा के एक युवक की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने शुक्रवार को धरने में शामिल होकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Kailash Chaudhary targets ashok gehlot government
बालोतरा के लोगों के धरने में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 2:28 PM IST

Updated : Nov 3, 2023, 5:12 PM IST

बालोतरा के लोगों के धरने में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री

जोधपुर. बालोतरा जिले के कल्याणपुर थाना अंतर्गत एक विवाद में ग्रामीण की हत्या के मामले को लेकर जोधपुर की एमडीएम मोर्चरी में धरना जारी था, जिसमें शुक्रवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी पहुंचे. चौधरी ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज चल रहा है. एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई और उसके साथ जो शख्स था, उसे भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है. सर तन से जुदा करने के मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, बालोतरा एसपी हरि शंकर ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच जा रही है. वहीं मंडली थाना पुलिस की लापरवाही के आरोपों पर उन्होंने कहा कि बालोतरा सीओ को जांच दी गई है, जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

यह सनातन धर्म पर चोट :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सनातन धर्म पर चोट है. इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. प्रशासन को ग्रामीणों की मांगों को लेकर त्वरित निर्णय करना चाहिए. तीन दिन से लोग परेशान हैं. सभी आरोपी युवक धमकी दे रहे हैं कि अभी तो शुरुआत है. मंत्री ने कहा कि जल्द इस मामले में कार्रवाई और निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन लंबा होगा.

पुलिस ने किसी को भी नहीं किया गिरफ्तार: उल्लेखनीय है कि इस मामले में ग्रामीणों ने मण्डली थानाधिकारी पर मिलीभगत व एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए निलम्बन की मांग की है. इसको लेकर उन्होंने आईजी को भी ज्ञापन सौंपा है. मोहनपुरा गांव निवासी मृतक ओमाराम उर्फ ओमप्रकाश के भाई नारायणराम की ओर से मठार खां पुत्र शेरू खां, गनी खां पुत्र निजाम, यारू खां पुत्र रहमत, गनी खां पुत्र सायर और सोमूं खां पुत्र मालू खां व अन्य के खिलाफ कल्याणपुर थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. पुलिस ने अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. अबलत्ता हिरासत में लेकर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ें :कड़वी रखने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग में एक की मौत, महिला समेत तीन घायल

रिपोर्ट देकर लौटते समय किया गया हमला : 29 अक्टूबर को ओमाराम के पड़ोसी भंवर सिंह का खेत में बकरी चराने को लेकर रोशन खान पुत्र शेरू खान से झगड़ा हुआ था. ओमाराम ने बीच-बचाव कर लोगों को छुड़ाया था. रोशन खान ने मंडली थाने में ओमाराम के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, जिस पर पुलिस ने 30 अक्टूबर को भंवर सिंह व ओमाराम को पाबंद किया था. इसके बाद आरोपियों ने उनको धमकी देना शुरू कर दिया.

इसको लेकर 31 अक्टूबर को ओमाराम अपने साथी के साथ थाने गया और रोशन खां व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दी. वापस आते समय नेवरी गांव के पास बाइक सवार ओमाराम व एक अन्य को बोलेरो कैम्पर से टक्कर मार कर दोनों को बाइक से नीचे गिरा दिया गया था. फिर लाठी व सरियों से हमला किया गया था, जिससे ओमाराम गंभीर घायल हो गया था. उसे एमडीएम भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट में घायल को घर से कल्याणपुर अस्पताल ले जाना बताया है.

Last Updated : Nov 3, 2023, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details