जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी के विधायकों से वन टू वन संवाद करने पर जोरदार तंज कसा है. शेखावत ने कहा कि अब सरकार हार के डर से विधायकों से बात कर रही है. सोमवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि विधायक और सरकार के सलाहकार सरकार से नाराज थे. सरकार को विधानसभा में और बाहर घेर रहे थे और कह रहे थे कि अब कांग्रेस के सिटी बस में आने लायक विधायक जीतेंगे. खैर, तब तो गहलोत को वे याद नहीं आए. लेकिन अब सरकार को साढ़े चार साल के बाद विधायक याद आए हैं.
यूपी और राजस्थान की कानून व्यवस्था की तुलना करते हुए शेखावत ने कहा कि यूपी में योगी सरकार ने माफिया पर शिकंजा कसा है. जबकि यहां की सरकार ने प्रदेश को अपराध की राजधानी बना दिया है. सरकार माफिया, बलात्कारियों को संरक्षण दे रही है. कांग्रेस को अब अपनी हार का डर सता रहा है और सरकार के मुखिया को सरकार जाने का डर लग रहा है. इसलिए साढ़े चार साल बाद विधायकों से सीधा संवाद करने की याद आई है.