जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. मंगलवार को शेखावत ने एक बयान जारी कर कहा कि बीकानेर के ग्रामीण बैंक में मैनेजर पर गोली चलाकर की गई 11 लाख की लूट और इस तरह की अन्य वारदात बार-बार राज्य की विफल हो चुकी कानून-व्यवस्था पर इशारा करती रहती है. फेल हो चुके पुलिस तंत्र की वजह से अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ ही रहा है. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द पुलिस-प्रशासन में बदलाव करने चाहिए. पुलिसिया खामियों की अनदेखी से सामान्य जनजीवन पर असर पड़ना स्वाभाविक है.
पढ़ें:सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू
बर्ड फ्लू पर जांच और बचाव की जरूरत
राजस्थान में पक्षियों की मौतों पर शेखावत ने कहा कि राज्य में बर्ड फ्लू महामारी की आहट सुनाई दे रही है. बड़ी संख्या में कौओं की मौत और हाईवे किनारे मृत मुर्गियों को फेंके जाने से इसकी आशंका को बल मिलता है. सूचनाओं को गंभीरता से परखना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तुरंत जांच और बचाव के इंतजाम करने चाहिए.
पढ़ें:SPECIAL: घबराएं नहीं...बर्ड फ्लू का इलाज है, जानिए आप कैसे बच सकते हैं ह्यूमन ट्रांसमिशन से
सेंट्रल विस्टा पर कांग्रेस को दिखाया आइना
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कांग्रेस की आपत्तियों पर शेखावत ने एक ट्वीट के माध्यम से कहा कि विडंबना देखिए. दशकों तक आत्ममुग्ध निरंकुश शासन करने वाली परिवारवादी कांग्रेस आज प्रधानमंत्री मोदी जी को देशहित पर सलाह दे रही है. दरअसल, दर्द यह है कि जो भ्रम फैला कर इन्होंने दशकों लूटा है, आज मोदी सरकार उसी भ्रमजाल से निकालकर देश को विकास पथ पर ले जा रही है.