जोधपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जोधपुर के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने रावण का चबूतरा मैदान में शिलान्यास व लोकार्पण के सरकारी कार्यक्रम के बाद भाजपा की जनसभा को संबोधित किया. वहीं, पीएम की इस सभा पर सबकी निगाहें थीं और सबसे ज्यादा लोग पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर नजर बनाए थे. राजे प्रधानमंत्री के सभा में पहुंचने से कुछ मिनट पहले पहुंची, लेकिन मंच पर पीएम से उनकी दुआ सलाम नहीं हो सकी. इससे पहले पीएम का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हाथों में साफा लेकर पहुंचे, लेकिन वो भी पीएम को साफा नहीं पहना सके. हालांकि, अब इसको लेकर कहा जा रहा है कि साफे की बंधाई सही नहीं थी, इसलिए मोमेंटो देकर पीएम का स्वागत किया गया.
वहीं, पूर्व की कई सभाओं में वे पीएम के साफे को सही करते नजर आए थे, लेकिन गुरुवार को वो चूक गए. ऐसे में अब इसके सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं और चर्चाओं का बाजार भी एकदम से गर्म हो गया है. दूसरी ओर सभा मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी प्रधानमंत्री को साफा पहनाते दिखे. इस बीच राजे भी पीएम से दुआ सलाम का इंतजार करती रही, लेकिन जब मोदी भाषण देकर आए तो राजे सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास के साथ उनका मुस्कुराकर स्वागत करते दिखीं.
इसे भी पढ़ें -PM Narendra Modi in Rajasthan: जोधपुर को 5900 करोड़ के तोहफे देकर बोले- राजस्थान को विकसित बनाना है