जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों के हक में सरकार का विरोध करने वालों का दमन करने के लिए ये सरकार बर्बरता व तानाशाही पर उतर चुकी है. जनता की आवाज नहीं सुनी जा रही है. दरअसल, रविवार को जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने विरांगनाओं के मामले में टिप्पणी करते हुए कहा कि यह निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है, जिन लोगों ने देश के लिए अपनी शहादत दी. अपना सर्वस्व निछावर किया, उनकी पत्नियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. उन्हें रात को जबरदस्ती धरना स्थल से उठाया गया.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि लोगों से मिलने से रोकने के लिए वीरांगनाओं के घरों को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया, ताकि कोई उनसे मिल न सके. यह व्यवहार केवल बर्बरतापूर्ण नहीं, बल्कि इस सरकार की तानाशाही रवैए को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि राजस्थान के लोग देश की सीमा पर देश के लिए बिलदान देते हैं. यहां युद्ध में शहादत को मंगल माना जाता है. लेकिन शहीदों की वीरांगनाओं के साथ यहां जिस तरह का व्यवहार किया गया, उससे प्रदेशवासी आक्रोशित और आहत हैं.