जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत शनिवार सुबह जोधपुर के लुणी क्षेत्रों का दौरा कर टिडॄी से प्रभावित सालावास, भाचरणा गांवों के किसानों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. साथ ही उन्होंने किसानों की बोई हुई फसलें सरसों जीरा और गेहूं फसल को देखा और किसानों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि राजस्थान सरकार से उनको अभी तक किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है.
केंद्रीय मंत्री ने बुजुर्ग महिला से मिलकर उनके खेत में जीरा और सरसों की फसल बोई हुई के बारे में जानकारी ली साथ ही महिला ने कहा कि हमारे पास खाने-पीने के कोई साधन नहीं है हम खेती पर ही निर्भर करते हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों की बुवाई हुई फसलें 90 प्रतिशत से अधिक नष्ट हो गई है, साथ ही कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ में है हमेशा तत्पर रहकर किसानों का जुड़ी है, हर समय किसानों की समस्या सुनेगी साथ ही केंद्र ने 10 माइक्रोन स्पेयर खरीदने का फैसला किया है.