जोधपुर. लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी दो दिनों में आचार संहिता लग सकती है. इसके लगने के बाद केंद्र सरकार के मंत्री किसी तरह की कोई नई घोषणाएं या शिलान्यास नहीं कर सकते हैं.
जोधपुर से मुंबई के लिए एक और नई ट्रेन... - rajasthan
लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी दो दिनों में आचार संहिता लग सकती है. इसके लगने के बाद केंद्र सरकार के मंत्री किसी तरह की कोई नई घोषणाएं या शिलान्यास नहीं कर सकते हैं.
ऐसे में जोधपुर रेलवे की सुविधाओं को लेकर गुरुवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक के बाद एक कई घोषणाएं की. जोधपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां लगाने के लिए शिलान्यास किया गया. इस कार्य पर करीब 8 करोड़ रुपये की लागत आएगी.
इसके अलावा जोधपुर से अहमदाबाद के बीच प्रतिदिन एक ट्रेन शुरू करने की जाएगी. इसकी मांग लंबे समय से हो रही थी. शेखावत ने घोषणा करते हुए बताया कि भगत की कोठी से साबरमती एक्सप्रेस के नाम से अहमदाबाद के लिए नई ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह रवाना होकर दोपहर तक अहमदाबाद पहुंचेगी. उसके बाद शाम को रवाना होकर जोधपुर पहुंचेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से जोधपुर से अहमदाबाद के बीच के सफर के लिए व्यापारियों और दक्षिण के यात्रियों को खासी सहूलियत होगी.
इसके अलावा जोधपुर से भीलड़ी होते हुए बांद्रा तक एक नई ट्रेन शुरू करने की भी घोषणा की गई. यह ट्रेन जोधपुर से बालोतरा-जालौर होते हुए बांद्रा टर्मिनस तक जाएगी.
गौरतलब हो कि जोधपुर रेलवे स्टेशन और भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर एक माह में कई तरह के नए काम शुरू हैं और कई लोकार्पण भी किए गए हैं. ऐसे में आचार संहिता से ठीक पहले दो ट्रेनों की बड़ी घोषणा कर गजेंद्र सिंह शेखावत ने जनता को राहत दी है.