जोधपुर:केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat) ने राज्य की गहलोत सरकार पर निशाना (Targeting the Gehlot government) साधा. उन्होंने कि यहां जनता की किसी को फिक्र नहीं है, बल्कि सभी कुर्सी की सियासत में मशगूल हैं. हर किसी को इस बात की चिंता है कि आगे सूबे की कुर्सी पर कौन बैठेगा? शनिवार को मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं राजस्थान के राजनीतिक हालात पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस के विधायक अपनी पार्टी को सदन में घेर रहे हैं, उससे कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आ रही है.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से राज्य सरकार का फोकस जनकल्याण और लोककल्याण के कार्यों के बजाय कुर्सी बचाने पर आ टिकी है. जिसका सीधा नुकसान प्रदेश की जनता को हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रदेशभर में अनेक स्थानों पर अतिवृष्टि के कारण नुकसान हुआ है. सरकार को तुरंत गिरदावरी करवा कर किसानों को राहत देनी चाहिए. लेकिन इसके बजाय सरकार में केवल कुर्सी और सत्ता पर चर्चा हो रही है.