राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या - etv bharat hindi news

जोधपुर के मंडोर थाना इलाके के नयापुरा में बाइक पर सब्जी लेने आए हिस्ट्रीशीटर युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दुकान से बाहर निकले तब तक घायल युवक ने दम तोड़ दिया. आसपास के लोगों द्वारा फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस के आलाअधिकारी पहुंचे.

jodhpur news, murder, जोधपुर न्यूज, मर्डर
अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या

By

Published : May 17, 2020, 4:51 PM IST

जोधपुर. लॉकडाउन और कोरोना के बीच भी गैंगेस्टर काफी सक्रिय है. रविवार को जोधपुर के मंडोर थाना इलाके के नयापुरा में बाइक पर सब्जी लेने आए हिस्ट्रीशीटर युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर की हिस्ट्रीशीटर की हत्या

बता दें, कि गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दुकान से बाहर निकले तब तक गोली लगने वाले युवक ने दम तोड़ दिया. आसपास के लोगों द्वारा फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई और सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद इस पूरे मामले में जांच शुरू. पुलिस द्वारा शहर में नाकाबंदी भी करवाई गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर हमलावरों की तलाश की जा रही है.

पढ़ेंःजिम्मेदार कौन? कोटा के MBS अस्पताल में स्ट्रेचर पर तड़पती मां ने बेटों के सामने तोड़ा दम

आसपास के लोगों के अनुसार गाड़ी पर डांगियावास पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर विकास पवार नयापुरा इलाके में सब्जी लेने आया था. उसी दौरान दो अज्ञात युवक बाइक पर आए और उन्होंने उसे गोली मार दी, जिससे कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान विकास पवार के रूप में हुई है जो कि डांगियावास पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है और डांगियावास थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है. बताया जा रहा है, कि मृतक पर एनडीपीएस के पुराने कई मामले भी दर्ज हैं.

फिलहाल प्रथम दृष्टया किसी लड़की के संबंध को लेकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. लेकिन, पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. फिलहाल मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है और पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गोली मारकर फरार हुए युवकों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details