राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: 4 किलो अफीम के दूध के साथ दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर में पुलिस ने रविवार को 4 किलोग्राम से अधिक अफीम के दूध के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों लोगों के खिलाख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Rajasthan News  Jodhpur News
जोधपुर में 4 किलोग्राम के साथ दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2020, 10:45 PM IST

जोधपुर.अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की झंवर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रविवार को 4 किलोग्राम से अधिक अफीम के दूध के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दोनों लोगों के खिलाख एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

जोधपुर में 4 किलोग्राम के साथ दो युवक गिरफ्तार

झंवर थाना अधिकारी परमेश्वरी के अनुसार झंवर थाना क्षेत्र के धवा मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान पुलिस को 2 युवक बाइक पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने दोनों लोगों को रुकवाकर पूछताछ की तो दोनो युवक घबरा गए. जिसके बाद पुलिस ने दोनों लोगों के बैग की तलाशी ली तो, उसमें पुलिस को 4 किलो 10 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ. जिस पर पुलिस ने अफीम के दूध को जब्त कर अशोक बिश्नोई और सुनील बिश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंःसवाई माधोपुर: विदाई के बाद सुसराल जा रही दुल्हन ने लगाई पुल से 'मौत' की छलांग

पुलिस ये राज खंगालने में लगी है कि, तस्करों का कोई पुराना रिकॉर्ड तो नहीं है. साथ ही ये भी पूछतीछ कर रही है कि, इन तस्करों का ताल्लुक किन अवैध नशे के सौदागरों से है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो, कोई राज आरोपी उगलते हैं तो, उन तस्करों पर भी नकेल कसी जाएगी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर ये जानने में जुटी है कि, ये लोग इतनी भारी मात्रा में अफीम का दूध कहां से लाए और किन लोगों को सप्लाई के लिए ले जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details