राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में IPL सट्टा लगाते 2 युवक गिरफ्तार, 50 लाख का हिसाब बरामद - Rajasthan news

जोधपुर में पुलिस ने IPL में सट्टा लगाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के पास से पांच मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं.

राजस्थान न्यूज, two gambler arrested in jodpur
जोधपुर में दो सटोरी गिरफ्तार

By

Published : Oct 26, 2020, 11:52 AM IST

जोधपुर. सूरसागर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. साथ ही आरोपियों के पास से 50 लाख रुपए के सट्टे के हिसाब-किताब मिले हैं.

पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशानुसार जोधपुर शहर में IPL मैच पर सट्टा लगाने वाले लोगों के खिलाफ निरंतर रूप से कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान सूरसागर थाना पुलिस के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके में रहने वाले युवक अमित जोशी जो कि पिछले काफी लंबे समय से IPL मैच पर सट्टा लगाने का काम कर रहा है. जिस पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना अधिकारी लिखमाराम ने तकनीकी आधार से अमित जोशी की लोकेशन निकाली तो लोकेशन सूरसागर थाना इलाके की आई. जिस पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सूरसागर थाना क्षेत्र में दबिश दी तो मौके से अमित जोशी और अनिल सेन IPL मैच पर सट्टा लगाते हुए पाए गए, जहां से पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें.चूरू: IPL मैच में सट्टा लगाते 6 बुकी गिरफ्तार, मिला करोड़ों का हिसाब

पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं. पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रुपए का सट्टे का हिसाब भी बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details