जोधपुर. जिले के ग्रामीण क्षेत्र बालेसर रोड स्थिति आगोलाई गांव के पास सोमवार देर रात दो स्कॉर्पियो कि जोरदार भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई, तो वहीं हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए.
जिन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान 8 लोगों की मौत हो चुकी है. इस हादसे में अभी तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
पुलिस ने बताया कि बालेश्वर रोड पर आगोलाई गांव से करीब 3 किलोमीटर दूर गांव की सड़क पर सोमवार रात करीब 11 बजे दो स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे में दो बच्चे ,चार महिलाएं सहित कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है.
हादसे में 12 लोगों की मौत पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को गाड़ी में सवार कुछ लोग शादी समारोह में मायरा भरने के लिए जा रहे थे. तो वहीं दूसरी गाड़ी में सवार लोग जोधपुर से देचू की तरफ जा रहे थे. जिनकी टक्कर हो गई. इस हादसे में घायल हुए 7 लोग अभी भी गंभीर अवस्था में बताया जा रहे हैं.
फिलहाल मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में मृतकों के परिजन पहुंच गए है और पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.