राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः कोरोना से 2 मौत, पहली बार परिजनों को सौंपे गए शव, 29 नए मामले भी आए सामने - राजस्थान न्यूज

जोधपुर में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की मौत हो गई है. साथ ही कोरोना के 29 नए मामले भी सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,283 पर पहुंच गई है.

Jodhpur News, Rajasthan News
जोधपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की हुई मौत

By

Published : Jun 18, 2020, 11:01 PM IST

जोधपुर.जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को भी यहांमहात्मा गांधी अस्पताल में उपचारत दो रोगियों की मौत हो गई है. हालांकि, दोनों रोगियों की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों की मौत को कोरोना से होने वाली मौतों में शामिल किया है. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा 31 पर पहुंच गया है. वहीं, जिले में गुरुवार को कोरोना के 29 नए मामले भी सामने आए हैं.

जोधपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित दो लोगों की हुई मौत

पहली बार परिजनों को मिले संक्रमितों के शव...

स्थानीय प्रशासन ने भी अब कोरोना पॉजिटिव रोगियों की मौत के बाद उनके शव परिजनों को सौंपने की व्यवस्था लागू कर दी है. जिससे परिजन अंतिम संस्कार अपने पारंपरिक रूप से कर संके. लेकिन, इसके लिए परिजनों को गाइडलाइन का पालना करना होगा. वहीं, अंतिम संस्कार के दौरान मौके पर प्रशासन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. हालांकि, इससे पहले प्रशासन ने अंतिम संस्कार के ऐसे मामलों में परिजनों को शामिल करने की अनुमति दी थी. जिसे अब बढ़ाकर उनको ही अंतिम संस्कार करने की अनुमति दे दी है.

पढ़ेंःराज्यसभा का 'रण': राजेंद्र गहलोत को भाजपा दिलवाएगी प्रथम वरीयता के वोटों से अधिक मत

एक दिन में मिले 29 पॉजिटिव..

अनलॉक होने के बाद से जिले में लगातार पॉजिटिव मामले बढ़ रहे हैं. अनलॉक में अब तक 753 मरीज सामने आ चुके है. गुरुवार को भी यहां 29 नए मामले सामने आए हैं. इनमें संक्रमित लोगों में एक डॉक्टर और एक स्थानीय कांग्रेस नेता भी शामिल है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 18 जून तक जिले में 2 हजार 283 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1 हजार 873 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं जबकि, वर्तमान में 397 केस एक्टिव हैं. इसके अलावा 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details