राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुरः बस संचालन को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सीज की बसें - जोधपुर पुलिस

जोधपुर में रविवार को बस संचालन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामले की सूचना जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की बस की नंबर प्लेट पर नंबर ही नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों की बसों को सीज कर दिया.

jodhpur news rajasthan news
जोधपुर में बस संचालन को लेकर दो पक्षों की बीच हुआ विवाद

By

Published : Sep 6, 2020, 9:51 PM IST

जोधपुर.प्राइवेट बस संचालकों के बीच आए दिन विवाद देखने को मिलते हैं. रविवार को जोधपुर से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जहां, बस संचालन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मामले की सूचना जब पुलिस को मिली तो, देव नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों की बसों को सीज कर दिया.

जोधपुर में बस संचालन को लेकर दो पक्षों की बीच हुआ विवाद

पुलिस ने जब निजी बसों को सीज किया गया तो देखा कि, बस की नंबर प्लेट पर नंबर ही नहीं है. जिस पर पुलिस ने इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी को सूचना दी. वहीं, सूचना पाकर जिला परिवहन अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले को लेकर जांच शुरू कर दी.

ये भी पढ़ेंःजोधपुर: महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड से संक्रमित महिला फरार, तलाश में जुटी पुलिस

परिवहन अधिकारी विनोद लेहगा ने बताया कि, पुलिस ने सूचना देकर जिला परिवहन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया. साथ ही जिन गाड़ियों की नंबर प्लेट पर नंबर नहीं है, उन गाड़ियों के चेसिस नंबर के आधार पर परिवहन विभाग की टीम जांच करेगी. वहीं, डीटीओ ने बताया कि, संभवत टैक्स चोरी या किसी अन्य कारणों के चलते बस संचालक एक ही नंबर की 2 बसें चला रहे थे. फिलहाल जिला परिवहन विभाग की टीम ने दोनों बसों को सीज कर दिया है. साथी इस पूरे मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details