राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार, 8 मोटरसाइकिल बरामद - दो मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

जोधपुर में महामंदिर थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

motorcycle theft in Jodhpur, मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा
लिस ने मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा करते हुए 2 को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2020, 5:10 PM IST

जोधपुर.शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों के बीच जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

महामंदीर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर श्रवण विश्नोई ने बताया कि जोधपुर शहर में पिछले लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी. जोधपुर पुलिस कमिश्नर और उच्च अधिकारियों ने वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे. इसके तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से सूचना इकट्ठाकर 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने वाहन चोरों के कब्जे से 8 चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. प्रथमदृष्टिया पूछताछ में सामने आया है कि दोनों आरोपी नशेड़ी है, और नशा करने के लिए वे मोटरसाइकिल चुराते थे. चोरी किए गए मोटरसाइकिल को चोर कम दामों में बेचकर नशा किया करते थे और मौज-मस्ती किया करते थे.

यह भी पढ़ें- जोधपुर के ओसियां में अवैध अफीम के दूध के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. जोधपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई चोरी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details