जोधपुर.शहर में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों के बीच जोधपुर की महामंदिर थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए 2 चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरों के कब्जे से 8 मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
महामंदीर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर श्रवण विश्नोई ने बताया कि जोधपुर शहर में पिछले लंबे समय से वाहन चोरी की वारदातें हो रही थी. जोधपुर पुलिस कमिश्नर और उच्च अधिकारियों ने वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए निर्देश दिए थे. इसके तहत पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों से सूचना इकट्ठाकर 2 वाहन चोर को गिरफ्तार किया है.