राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में तेज रफ्तार का कहर: कार चालक ने तीन लोगों को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत महिला गंभीर घायल - तेज रफ्तार कार

धौलपुर में मंगलवार रात को तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे दो युवक समेत एक महिला को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं महिला की हालात गंभीर बताई जा रही है.

Dholpur latest news, धौलपुर न्यूज, Two killed and one injured in road accident

By

Published : Nov 13, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 3:25 PM IST

धौलपुर.जिले के कोतवाली थाना इलाके के मचकुण्ड रोड पर आईटीआई के सामने मंगलवार रात तेज रफ्तार कार ने सड़क पर जा रहे दो युवक समेत एक महिला को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो युवकों ने दम तोड़ दिया. वहीं महिला की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.

धौलपुर में सड़क हादसे के दौरान दो की मौत एक घायल

जानकारी के अनुसार बीती रात शहर के गुर्जर कॉलोनी निवासी 40 वर्षीय रमेश, 35 वर्षीय बनय सिंह और गुर्जर कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय कल्लो मचकुण्ड के तरफ से घर आ रहे थे. लेकिन सामने से आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने तीनों को रौंद दिया, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचित कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दोनों युवकों की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढे़ं : शर्मनाक! 24 घंटे मृत बच्चे को अपने पेट में लेकर घूमती रही गर्भवती, डॉक्टर के सामने गिड़गिड़ाई, फिर भी नहीं पसीजा दिल

दोनों युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन दोनों मृतकों के शव को जिला अस्पताल ले आये. जहां पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवा दिया. बता दें कि पुलिस ने बुधवार को दोनों मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details