ओसियां (जोधपुर). तिंवरी क्षेत्र के गगाड़ी गांव के पास शुक्रवार को एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल युवक ने जोधपुर ले जाते समय बीच रास्तें में ही दम तोड़ दिया.
प्रदेश में राज्य सरकार विभिन्न अभियान चलाकर सड़क हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. उसके बावजूद भी सड़क हादसों का आकड़ा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. तिंवरी क्षेत्र में गगाड़ी से जोधपुर जाने वाली सड़क पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक गगाड़ी निवासी भीयाराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल खुडियाला निवासी मांगाराम ने जोधपुर ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें.जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी