राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: ओसियां में ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की मौत - ओसियां न्यूज

जोधपुर के ओसियां में एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक उछलकर सड़क किनारे जा गिरी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है.

Jodhpur road accident, ओसियां में ट्रक और बाइक की टक्कर
ओसियां में ट्रक और बाइक की टक्कर

By

Published : Jul 10, 2020, 10:18 AM IST

ओसियां (जोधपुर). तिंवरी क्षेत्र के गगाड़ी गांव के पास शुक्रवार को एक ट्रक और बाइक की भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे घायल युवक ने जोधपुर ले जाते समय बीच रास्तें में ही दम तोड़ दिया.

प्रदेश में राज्य सरकार विभिन्न अभियान चलाकर सड़क हादसों पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रही है. उसके बावजूद भी सड़क हादसों का आकड़ा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. तिंवरी क्षेत्र में गगाड़ी से जोधपुर जाने वाली सड़क पर एक ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. जिसमें बाइक चालक गगाड़ी निवासी भीयाराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल खुडियाला निवासी मांगाराम ने जोधपुर ले जाते समय बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें.जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी

ग्रामीणों की सूचना पर तिंवरी पुलिस और गगाड़ी प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. कंवरलाल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया. वहीं हादसा इतना भीषण था कि ट्रक व बाइक की भिंड़त में बाइक उछलकर सड़क के किनारे जा गिरी.

सड़क दुर्घटना रोकने के लिए तमिलनाडु मॉडल

वहीं प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मौतों के आंकड़े को कम करने के लिए गहलोत सरकार ने तमिलनाडु मॉडल अपनाने का निर्णय लिया है. प्रदेश में स्थानीय स्थितियों के अनुसार तमिलनाडु मॉडल को किस तरह से लागू किया जाए, इसको लेकर परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. परिवहन का जिम्मा संभालने के साथ गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details