जोधपुर.लोहावट थाना पुलिस ने शैतान सिंह नगर में हुई ट्रैक्टर चोरी मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. लोहावट थाना पुलिस की ओर से इस महीने ये 9वीं चोरी की वारदात का खुलासा हुआ है. पुलिस के मुताबिक लगातार हो रही चोरियों पर शिकंजा कसने के लिए सख्ती की जा रही है.
लोहावट थानाधिकारी इमरान खान ने बताया की पिछले शैतानसिह नगर स्थित 33 केवी जीएसएस पर खड़े ट्रैक्टर को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए थे, जिसके बाद पुलिस ने सूचना व तकनीकी आधार पर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की. पुलिस को मिले सुरागों के आधार पर लोंगेवाला जैसलमेर से दो संदिग्धों हस्तीमल उर्फ़ राजू तथा महिपाल को दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपियों ने ट्रैक्टर चोरी करने की बात स्वीकार कर ली.