जोधपुर.बिड़ाला क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई इलाके के खारिया मीठापुर के पास की गई है. आरोपी के साथ उसकी लग्जरी कार से 77 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है.
जोधपुर में 77 किलो डोडा पोस्त के साथ 2 तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - मादक पदार्थ
जोधपुर जिले के बिलाड़ा कस्बे में पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को पास से 77 किलो डोडा पाेस्त बरामद हुआ हैं. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करने वाली पुलिस की स्पेशल टीम को जिला पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है.
जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ ने बताया कि मादक पदार्थ कि तस्करी के विरूद्ध पुलिस की ओर से एक अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए बिलाड़ा थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है. बिलाड़ा इलाके में खरिया मीठापुर के पास एक लक्जरी कार से 77 किलोग्राम डोडा पोस्त से साथ दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों के नाम पुखराज और परसाराम हैं. दोनों जोधपुर जिले के ही निवासी हैं.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पिछले काफी समय डोडा पोस्त की तस्करी से जुड़े हैं. ये से राजसमंद के भीम से माल लाते थे. फिलहाल पुलिस की पूछताछ जारी है. वहीं इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक ने बिलाड़ा थाना टीम व जिला जोधपुर स्पेशल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.