फलोदी (जोधपुर).जिले की फलोदी पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के प्रकरण में वांछित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि लोहावट थाना इलाका अन्तर्गत विष्णुनगर में इमरान खान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट ने 27 नवम्बर 2020 को आरोपी रामकुमार, श्यामलाल, श्याम उर्फ घनश्याम, पुनाराम उर्फ पीसी को कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर फायरिंग कर लूट की योजना बनाते हुए हथियारों सहित विष्णुनगर से गिरफ्तार किया गया था.
वहीं, मौके से मुकेश और रमेश उर्फ शंकरलाल फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ प्रकरण धारा 173(8) सीआरपीसी में अनुसंधान पैंडिग था. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा के सुपरविजन में टीम गठीत की गई थी.