राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: डकैती की साजिश रचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - Robbery case in jodhpur

जोधपुर के फलोदी में बुधवार को पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जोधपुर की ताजा हिंदी खबरें,conspiracy to commit robbery
डकैती की साजिश बनाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 10, 2021, 1:05 PM IST

फलोदी (जोधपुर).जिले की फलोदी पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के प्रकरण में वांछित दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया. जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि लोहावट थाना इलाका अन्तर्गत विष्णुनगर में इमरान खान उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट ने 27 नवम्बर 2020 को आरोपी रामकुमार, श्यामलाल, श्याम उर्फ घनश्याम, पुनाराम उर्फ पीसी को कोलू पाबूजी मेगा हाईवे पर फायरिंग कर लूट की योजना बनाते हुए हथियारों सहित विष्णुनगर से गिरफ्तार किया गया था.

वहीं, मौके से मुकेश और रमेश उर्फ शंकरलाल फरार हो गए थे, जिनके खिलाफ प्रकरण धारा 173(8) सीआरपीसी में अनुसंधान पैंडिग था. शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक शर्मा के सुपरविजन में टीम गठीत की गई थी.

पढ़ें-जैसलमेर: शिक्षा मंत्री के बयान के बाद पैराटीचरों में भड़का आक्रोश, CM को पत्र लिखकर नियमित करने की मांग

जिस पर थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने मुखबिर की सूचना पर इमरान खान थानाधिकारी पुलिस थाना लोहावट मय जाप्ता के सहयोग से डकैती की योजना बनाने में वांछित आरोपी मुकेश पुत्र भगवानाराम जाति विश्नोई और रमेश उर्फ शंकर पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई को सरहद छीला लोहावट से दस्तयाब किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details