जोधपुर. रेलवे ने भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी त्रि साप्ताहिक नई ट्रेन के संचालन की तैयारियां सुनिश्चित कर (Tri weekly Train between Bhagat ki kothi and dadar) ली हैं. जालोर के रास्ते दादर जाने वाली यह ट्रेन मंगलवार से प्रारंभ हो रही है. इसके साथ ही ट्रेन की समय सारणी जारी कर दी गई है. ट्रेन में भगत की कोठी से अहमदाबाद तक जोधपुर मंडल का टिकट चेकिंग स्टाफ रहेगा.
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा के अनुरूप (Train between Bhagat ki kothi and dadar) इस नई ट्रेन का संचालन मंगलवार 27 सितंबर से जोधपुर मंडल के उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होगा. उन्होंने बताया कि ट्रेन के संचालन से जुड़ी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई हैं. आरक्षण प्रणाली में फीड होने के बाद यात्रियों ने इसमें आरक्षण करवाना शुरू कर दिया है.
उन्होंने बताया कि भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी दादर एक्सप्रेस की रास्ते के 15 स्टेशनों पर ठहराव की समय सारणी भी घोषित कर दी गई है. उन्होंने बताया कि त्रि साप्ताहिक ट्रेन भगत की कोठी से प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार तथा दादर से प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को चलेगी. इस रेल सेवा में एक सेकंड एसी, चार थर्ड एसी, सात द्वितीय श्रेणी शयनयान, चार जनरल और गार्ड के दो डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बे होंगे.
समय सारणी :