जोधपुर. शहर के डीपीएस चौराहे से डाली बाई सर्कल के बीच एक ट्रक का चालान काटने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान ट्रक चालक ने परिवहन विभाग के सुरक्षाकर्मी (attack on Transport department guard) को जमकर पीटा. मामले में विभाग की उप निरीक्षक अंजू बोहरा ने निरीक्षक को धमकी देने को लेकर बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया जिसमें आरोपी ट्रक चालक गार्ड को पीट रहा है. 13 जून की इस घटना के तीन वीडियो सामने आए हैं. इनमें एक वीडियो में एक सरदार ड्राइवर कह रहा है कि उसने इनको एंट्री भी दे दी थी उसके बावजूद मेरा दस हजार का चालान कर दिया.
पूरी घटना के दौरान अंजू बोहरा अपनी गाड़ी में बैठी रहीं. परिवहन विभाग की उप निरीक्षक अंजू बोहरा ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि वह आसाराम आश्रम के पास खड़ी थीं. इस दौरान वहां से निकले एक हरियाणा के नंबर के ट्रक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन भगा ले गया. उसका पीछा कर हमने उसका ऑनलाइन चालान बनाया था. उसके बाद डाली बाई सर्किल से आगे कुछ ट्रक चालकों ने उनको घेर लिया और सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट की और उन्हें देख लेने की धमकी दी.