भोपालगढ़ (जोधपुर).कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा सहयोगिनी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम की मासिक सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान आशा हेल्थ सुपरवाइजर रामपाल प्रचार ने बताया कि इस बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर दीपक माथुर ने सभी आशाओं और एएनएम को पीसीटीएस, एएनसी, डिलीवरी इम्यूनाइजेशन, एचबीपीएनसी के बारे में अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही सभी आशाओं और एएनएम को परिवार कल्याण की सुविधाओं को अधिक से अधिक समाज में सभी लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया. सेक्टर बैठक में सभी आशाओं और एएनएम को फैमिली प्लानिंग के ऐप और कोरोना वायरस के ऑनलाइन सर्वे करने के लिए लिसा ऐप का प्रोजेक्टर के माध्यम से पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर रामपाल पचार ने सभी आशाओं को क्लेम फॉर्म और आशा डायरी के आंकड़ों को पूर्ण रूप से संधारण के लिए प्रशिक्षण दिया. अभी 14 अगस्त तक चलने वाले दस्त नियंत्रण अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को ओआरएस के पैकेट और जिन बच्चों को दस्त की समस्या हैं, उनको जिंक की टेबलेट घर-घर जाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है.
यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज
वहीं 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को आयरन सिरप, 5 साल से 9 साल तक के बच्चों को आयरन की गुलाबी गोलियां और 10 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को आयरन की नीली गोलियां घर-घर जाकर उनको सप्लाई करने के लिए पाबंद किया है. अकाउंटेंट सूर्य प्रकाश स्वामी ने सभी एएनएम और आशाओं को अपनी-अपनी कैश बुक के संधारण के बारे में बताया. बीपीएम श्याम सुंदर शर्मा ने सभी को कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के बारे में जानकारी दी. बैठक में डॉ. मनोज चौधरी, नन्दा चौहान, शीला सोलंकी, बलवीर पुनिया, नरेश शर्मा,सु भाष, तख्तसिंह, सीमा, कंचन, धापू, सुशीला, राजश्री, सेठु, सुआ, बेबी, चंचल आदि मौजूद रहे.
स्नातक प्रथम वर्ष के लिए नामांकन ऑनलाइन होंगे
भोपालगढ के श्री परसराम मदेरणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दाखिले ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर खाली रही सीटों पर फिर से श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. निदेशालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक कॉलेजों में 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा.
कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर भैराराम बेनीवाल ने बताया कि अभ्यर्थी 22 अगस्त तक ईमित्र से शुल्क जमा करवा सकेंगे. राज्य में 292 राजकीय कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कॉलेजों में 25 अगस्त को प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा.