राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में आशा सहयोगिनी और एएनएम का प्रशिक्षण - भोपालगढ़ शिक्षा जगत की न्यूज

भोपालगढ़ के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा सहयोगिनी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम की मासिक सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रभारी अधिकारी ने सभी आशाओं और एएनएम को पीसीटीएस, एएनसी, डिलीवरी इम्यूनाइजेशन, एचबीपीएनसी के बारे में अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

Bhopalgarh news, Training of ANM, Asha Sahyogini
भोपालगढ़ में आशा सहयोगिनी और एएनएम का प्रशिक्षण

By

Published : Jul 25, 2020, 1:40 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आशा सहयोगिनी और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम की मासिक सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान आशा हेल्थ सुपरवाइजर रामपाल प्रचार ने बताया कि इस बैठक में चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर दीपक माथुर ने सभी आशाओं और एएनएम को पीसीटीएस, एएनसी, डिलीवरी इम्यूनाइजेशन, एचबीपीएनसी के बारे में अपने-अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं.

साथ ही सभी आशाओं और एएनएम को परिवार कल्याण की सुविधाओं को अधिक से अधिक समाज में सभी लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए पाबंद किया. सेक्टर बैठक में सभी आशाओं और एएनएम को फैमिली प्लानिंग के ऐप और कोरोना वायरस के ऑनलाइन सर्वे करने के लिए लिसा ऐप का प्रोजेक्टर के माध्यम से पूर्ण प्रशिक्षण दिया गया. ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर रामपाल पचार ने सभी आशाओं को क्लेम फॉर्म और आशा डायरी के आंकड़ों को पूर्ण रूप से संधारण के लिए प्रशिक्षण दिया. अभी 14 अगस्त तक चलने वाले दस्त नियंत्रण अभियान में अधिक से अधिक बच्चों को ओआरएस के पैकेट और जिन बच्चों को दस्त की समस्या हैं, उनको जिंक की टेबलेट घर-घर जाकर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए है.

यह भी पढ़ें-विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज

वहीं 6 माह से 59 माह तक के बच्चों को आयरन सिरप, 5 साल से 9 साल तक के बच्चों को आयरन की गुलाबी गोलियां और 10 साल से 19 साल तक के सभी बच्चों को आयरन की नीली गोलियां घर-घर जाकर उनको सप्लाई करने के लिए पाबंद किया है. अकाउंटेंट सूर्य प्रकाश स्वामी ने सभी एएनएम और आशाओं को अपनी-अपनी कैश बुक के संधारण के बारे में बताया. बीपीएम श्याम सुंदर शर्मा ने सभी को कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के बारे में जानकारी दी. बैठक में डॉ. मनोज चौधरी, नन्दा चौहान, शीला सोलंकी, बलवीर पुनिया, नरेश शर्मा,सु भाष, तख्तसिंह, सीमा, कंचन, धापू, सुशीला, राजश्री, सेठु, सुआ, बेबी, चंचल आदि मौजूद रहे.

स्नातक प्रथम वर्ष के लिए नामांकन ऑनलाइन होंगे

भोपालगढ के श्री परसराम मदेरणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के लिए कॉलेज शिक्षा निदेशालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है. स्नातक प्रथम वर्ष के लिए दाखिले ऑनलाइन होंगे. इसके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू होगी. एक बार आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर खाली रही सीटों पर फिर से श्रेणीवार ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे. निदेशालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक कॉलेजों में 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा.

कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर भैराराम बेनीवाल ने बताया कि अभ्यर्थी 22 अगस्त तक ईमित्र से शुल्क जमा करवा सकेंगे. राज्य में 292 राजकीय कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन की गई है. कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कॉलेजों में 25 अगस्त को प्रवेश की पहली सूची जारी कर दी जाएगी. 29 अगस्त से ऑनलाइन शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-राज्यपाल द्वारा कैबिनेट के फैसले को नहीं मानना संविधान के खिलाफ- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

असिस्टेंट प्रोफेसर भैराराम बेनीवाल ने आगे बताया कि खाली रही सीटों पर श्रेणीवार 26 अगस्त से फिर से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया होगी, जिसके तहत 1 सितंबर तक आवेदन किए जा सकेंगे. खास बात यह है कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच स्थिति सामान्य होने पर ही की जाएगी. साथ ही इस बार कॉलेजों में पर्सेंटाइल के स्थान पर 12वीं के प्रतिशत अंकों के आधार पर वरीयता से प्रवेश दिए जाएंगे.

पौधरोपण अभियान चलाया गया

भोपालगढ उपखण्ड क्षेत्र के देवातड़ा गांव में शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने वरिष्ठ समाजसेवी रामस्वरुप मालानी की अगुवाई में सघन पौधरोपण अभियान चलाया. साथ ही गांव के गोशाला परिसर और इसके आसपास करीब 2 दर्जन भर विविध पौधे लगाकर इन्हें पनपाने का संकल्प भी किया.

ग्रामीणों ने बताया की पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के लिए देवातड़ा गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय गोशाला प्रांगण में सघन पौधरोपण अभियान चलाते हुए गोशाला परिसर और इसके आसपास नीम, शीशम, पीपल, खारी बादाम, गुलमोहर आम सहित कई फल-फूल और छायादार विविध प्रकार के 2 दर्जन भर से अधिक पौधे लगाकर इन्हें पनपाने का संकल्प किया है. इस दौरान ग्रामीणों को बताया गया कि धरती के असली श्रृंगार पेड़ पौधे ही होते हैं. पेड़ पौधे अधिक होंगे तो पर्यावरण शुद्ध बना रहेगा और व्यक्ति को श्वास लेने के लिए ऑक्सीजन समय पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें-Twitter पर मिला Gehlot को युवाओं का समर्थन, Trend हुआ 'युवा साथ है गहलोत जी थैंक्यू'

इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी रामस्वरुप मालानी ने उपस्थित ग्रामीणों और खासकर युवाओं को एक-एक पौधे की नियमित देखभाल की शपथ भी दिलाई और इन पौधों को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए नियमित रुप से सार-संभाल लेने का संकल्प करवाया. पौधरोपण अभियान में गांव के कई ग्रामीणों और युवा कार्यकर्ताओं ने भी सहयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details