राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर: प्रशिक्षु RPS पर महिला व्याख्याता को प्रताड़ित करने का आरोप, न्याय की मांग - Trainee RPS

महिला व्याख्याता का सहपाठी रहे प्रशिक्षु RPS पर प्रताड़ना के आरोप लगे हैं. महिला और उसके पति को प्रताड़ित करने को लेकर समाज के सैकड़ों लोगों ने उपखंड अधिकारी, वृताधिकारी और थानाधिकारी बिलाड़ा को ज्ञापन सौंपकर न्याय की लगाई गुहार.

प्रशिक्षु RPS  जोधपुर क्राइम  जबरन रेप  शारीरिक शोषण  physical torture  Forced rape  Jodhpur Crime  Trainee rps  seeking justice  Female lecturer tortured
प्रशिक्षु RPS पर महिला व्याख्याता को प्रताड़ना करने के आरोप

By

Published : Mar 5, 2021, 9:12 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर).बिलाड़ा कस्बे की रहने वाली एक महिला व्याख्याता के अध्ययन काल के दौरान सहपाठी रहे एक प्रशिक्षु RPS पर बलात्कार, शारीरिक शोषण, ब्लैकमेलिंग, धमकी देने, जानलेवा हमले और पद की धौंस दिखाकर पति को फंसाने आदि के आरोप लगाया है. महिला ने 25 फरवरी को बिलाड़ा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था. महिला की प्रताड़ना को लेकर समाज के सैकड़ों लोगों ने शुक्रवार को बिलाड़ा उपखंड अधिकारी भवान सिंह, वृताधिकारी हेमंत नोगिया, थानाधिकारी मनीष देव को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

शुक्रवार को समाज के लोगों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि पीड़िता और प्रशिक्षु RPS किशनगढ़ रितेश पटेल एक ही कस्बे बिलाड़ा के निवासी थे. दोनों प्रतिभाशाली होने के कारण साथ पढ़ते थे. आरोपी प्रशिक्षु RPS (RAS भर्ती परीक्षा- 2016) में चयन होकर नौकरी पर लग गया. वहीं आर्थिक स्थिति से कमजोर पीड़िता पहले द्वितीय श्रेणी अध्यापक और वर्तमान में राजनीति विज्ञान की व्याख्याता के पद पर है. अध्ययन काल के दौरान प्रशिक्षु RPS महिला व्याख्याता को झांसे में लेकर मजबूरी का फायदा उठा शारीरिक औप देह शोषण करता रहा.

यह भी पढ़ें:श्रवण जाट हत्याकांडः तीसरे दिन भी वार्ता विफल, मृतक के परिवार और जाट समाज के लोगों का धरना जारी

खुद की सरकारी नौकरी लगने और महिला की शादी होने के बाद भी प्रशिक्षु RPS महिला के साथ के पुराने फोटो दिखाकर महिला को ब्लैकमेल कर शोषण करना बंद नहीं किया. साथ ही महिला के पति जो भू-जल विभाग पाली में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. उनको अपने RPS पद की धौंस दिखाकर फंसाने की धमकी देने से परेशान महिला व्याख्याता ने 25 फरवरी को बिलाड़ा पुलिस थाने में प्रशिक्षु के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.

यह भी पढ़ें:श्रवण जाट हत्याकांड : परिवारजन और समाज के लोग धरने पर, बेनीवाल ने जताया आक्रोश

वहीं 3 मार्च को महिला व्याख्याता ने जोधपुर आईजी नव ज्योती गोगोई के समक्ष पेश होकर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की थी. पीड़िता के समाज के लोगों ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने की कमर कस शुक्रवार को मुख्यमंत्री, पाली सांसद, मानवाधिकार आयोग, महिला आयोग, कलेक्टर, पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक के नाम बिलाड़ा उपखंड अधिकारी, वृताधिकारी व थानाधिकारीयों को ज्ञापन सौंपकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details