राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ओसियां में शिविर लगाकर दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग - Tri bicycles distributed in Osian

भारत सेवा संस्थान एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ओसियां क्षेत्र के 47 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग वितरित किये गये.

Tri bicycles distributed in Osian, Jodhpur News
दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साइकिल

By

Published : Mar 22, 2021, 11:02 PM IST

ओसियां (जोधपुर). भारत सेवा संस्थान एवं भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिला मुख्यालय पर शिविर लगाकर 47 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और कृत्रिम अंग वितरित किये गये. वही शिविर से पहले दिव्यागजनों का पंजीकरण कर उन्हें ट्राई साइकिल व कृत्रिम अंग के लिए चिह्नित किया गया.

शिविर में मुख्य अतिथि ने दिव्यजनों को ट्राई साईकिल और कृत्रिम अंग का वितरण किया. ओसियां के सामाजिक कार्यकर्ता भगवान दास राठी ने कहा कि संस्थान की ओर से जिला स्तर पर समय-समय पर कैंप लगाकर दिव्यांगों को जरूरत के माध्यम से उपकरण वितरित किये जा रहे है. इस मौके पर ओसियां क्षेत्र कि विभिन्न पंचायतों के दिव्यांग मौजूद रहे.

जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन

जयपुर के झोटवाड़ा में मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इण्डिया राजस्थान की ओर से नशामुक्ति और ब्लड डोनेशन शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर ब्लड डोनेट किया.

पढ़ें-इच्छा पास, शक्ति फेल : महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए खरीदे ई-रिक्शा...अब धूल फांक रहे, नहीं मिलीं महिला चालक

आयोजनकर्ता खान अब्दुल वसी के अनुसार रक्तदान शिविर में एसएमएस अस्पताल ब्लड बैंक और रेड ड्रॉप ब्लड बैंक की टीमों ने 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया. शिविर में एकत्रित रक्त थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और अन्य जरूरतमंद लोगों के काम आयेगा. रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ ट्रैफिक सुरक्षा के लिए हेलमेट देकर सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details