जोधपुर.शहर के सास नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को सड़क पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को एक युवक ने कार से टक्कर मार दी. इससे पुलिसकर्मी बोनट पर गिर गया. युवक इसी हाल में गाड़ी को करीब 300 मीटर तक लेकर गया. आसपास के लोगों ने शोर किया तब जाकर युवक ने गाड़ी रोकी. इस मामले में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने थाने में राजकार्य में बाधा और हत्या का प्रयास की रिपोर्ट दी है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित न्यू पावर हाउस रोड पर एक कार चालक फोन पर बात करते हुए जा रहा था. आगे रोटरी सर्किल पर यातायात पुलिस के जवान ओमप्रकाश अपने साथी स्टाफ के साथ ड्यूटी पर थे. चालक को मोबाइल पर बात करता देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ओमप्रकाश ने कार रोकने का इशारा किया. गाड़ी नहीं रोकने ओमप्रकाश गाड़ी के आगे आ गए. इसपर युवक ने उन्हें टक्कर मारी, जिसके चलते ओमप्रकाश गाड़ी की बोनट पर गिर गए. युवक ने गाड़ी रोकने की बजाय उसे तेज रफ्तार में भगाने लगा. घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.