राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Special Report: सूडान में फंसा ओसियां का व्यापारी, वतन वापसी की लगा रहा गुहार - jodhpur special report

जोधपुर के ओसियां का एक व्यापारी लॉकडाऊन के चलते सूडान की राजधानी खार्तूम में पिछले 2 माह से फंसा हुआ है. व्यापारी के परिवारजन प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगा रहे हैं. व्यापारी 17 फरवरी को सूडान गए थे.

सूडान में ओसियां व्यापारी, Osian trader in Sudan
सूडान में ओसियां व्यापारी

By

Published : May 2, 2020, 9:06 PM IST

ओसियां (जोधपुर). ओसियां कस्बे के व्यापारी राजेन्द्र ईनाणी सूडान कि राजधानी खार्तूम में फंस गए हैं. वह 17 फरवरी को व्यापार के (मतीरा बीज इम्पोर्ट) सिलसिले में सूडान कि राजधानी खार्तूम गए थे.

ओसियां का व्यापारी सूडान से वतन वापसी की लगा रहा गुहार

जिसके बाद लॉकडाऊन लागू होने से व्यापारी राजेन्द्र वापस नहीं आ पाए. व्यापारी राजेन्द्र को सूडान में फंसे हुए 2 माह से अधिक का समय हो गया. उनका वीजा 16 अप्रैल को पूरा हो गया. अब वो वहां अधिक परेशान हैं. इस सबंध में जब ईटीवी भारत ने व्यापारी के परिवारजनों से बात की तो वे सब कैमरे के सामने बिलख पड़े.

पढ़ें:SPECIAL: लॉकडाउन में किशनगढ़ मार्बल मंडी को अब तक हुआ 8,400 करोड़ का नुकसान

व्यापारी राजेन्द्र के भाई रविन्द्र ईनाणी ने बताया कि मेरे भाई ने सूडान सरकार व इंडियन एंबेसी से मदद मांगी. लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई. वहीं मेरे भाई को वतन वापस लाने के लिए मैनें केन्द्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत से मदद मांगी. जिस पर उन्होंने मुझे पीएमओ और गृह मंत्रालय से मदद का आश्वासन दिया. लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली. ऐसे में पूरा परिवार प्रधानमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय और मुख्यमंत्री कार्यालय को ट्वीट कर मदद कि गुहार लगा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details