राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भोपालगढ़ में बिजली का पोल ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, बड़ा हादसा टला - जोधपुर की खबर

जोधपुर के भोपालगढ़ में स्टेट हाइवे पर शुक्रवार दोपहर को अचानक बिजली का पोल ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली बीच सड़क पर पलटी खा गई. जिससे आवागमन का रास्ता बंद हो गया. वहीं, गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और ना ही जान माल की हानि हुई है.

Tractor carrying electric pole overturned, बिजली पोल ले जा रही ट्रैक्टर पलटी
बिजली का पोल रास्ते में गिरा

By

Published : Jul 17, 2020, 3:36 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर).क्षेत्र में शुक्रवार को बीजली का पोल ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक से पलटी खा गई. वहीं, बिजली का पोल सड़कों पर गिरने से आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो गया. गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और ना ही जान माल की हानि हुई है.

बिजली का पोल ले जा रही ट्रैक्टर पलटी

ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ बिजली के पोल गिरने की जानकारी मिलने पर कस्बे सहित बिजली विभाग के कर्मचारियों में भी अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार भोपालगढ़ से होकर सुरपुरा खुर्द, पालड़ी राणावता, गजसिहपुरा, रड़ोद, आसंडा, मंगेरिया, सोयला, लवारी, आसोप, बासनी हरि सिंह जाने वाले सड़क मार्ग पर बिजली विभाग के बड़े पोल लगाने के लिए ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सड़क मार्ग पर पलटी खा गई.

इस दौरान सड़क मार्ग पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिसके कारण किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है. आवागमन का रास्ता बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें भी लग चुकी थी. ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों स्टेट हाइवे सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है.

पढ़ेंःPlasma Therapy के लिए चिकित्सा विभाग की नई व्यवस्था, Corona से ठीक हुए मरीजों की डिटेल करेगी तैयार

पहले सड़क पर जो बिजली के पोल थे, उनको हटाकर क्रॉसिंग के लिए लोहे के बड़े-बड़े पोल सड़क निर्माण के दोनों साइडों में लगाने के लिए इन दिनों कार्य चल रहा है. ऐसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर ले जा रहे लोहे का बड़ा पोल अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी मारने से बीच सड़क रास्ते पर गिर गया. जिसके कारण आवागमन का रास्ता पिछले 2 घंटे से बंद पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details