ओसियां (जोधपुर). लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा गुटखा, जर्दा और तम्बाकू पर रोक के बावजूद इनका धड़ल्ले से व्यापार करने वालों के खिलाफ जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के निर्देशानुसार महाअभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जोधपुर के ओसिया में वृताधिकारी दिनेश मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी बाबूराम डेलू के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सूचना मिलने पर एक गाड़ी से लाखों रुपए के गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के खेप को पकड़ा है. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-कालीचरण सराफ ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, मास्क खरीद घोटाले को लेकर की जांच की मांग
थानाधिकारी बाबूराम डेलू ने बताया कि क्षेत्र में पुलिस टीम के गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा जोधपुर से एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के परिवहन की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस टीम ने कस्बे के बाहर बासनी फांटे चौराहे पर नाकाबंदी कर जोधपुर से भोजासर जा रही पिकअप गाड़ी RJ 43, GA- 4351 को रूकवाकर तलाशी ली. पुलिस द्बारा तलाशी में गाड़ी में किराना समान के नीचे अवैध रूप से प्लास्टिक के अलग-अलग 10 कट्टों में छिपाकर रखे हुए गुटखा, जर्दा और तम्बाकू के 18352 पैकेट बरामद कर दो अभियुक्त अशोक पुत्र पुखराज महाजन, निवासी भीयांसर और अजीज खां पुत्र कमरखां, निवासी आऊ को गिरफ्तार किया है.