राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CBI अधिकारी बनकर मांगी नोटों की गड्डी...चेकिंग की और कहा असली है...जब बुजुर्ग ने खोला लिफाफा तो उड़ गए होश - Thug in Jodhpur

जोधपुर के प्रताप नगर थाना पुलिस में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां पर एक राह चलते एक ठग ने 15 हजार की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

जोधपुर में ठगी

By

Published : Mar 19, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Mar 19, 2019, 2:30 PM IST

जोधपुर. शहर में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. अलग-अलग थानों में साइबर ठगी सहित ठगी के आए दिन केस सामने आ रहे है. अब शहर में राह चलते वृद्ध से ठगी की घटना सामने आई है. जहां CBI अधिकारी बताकर एक युवक ने वृद्ध से 15 हजार रुपए ठग लिए है.

जोधपुर में ठगी

मिली जानकारी के मुताबिक कि सोमवार को सुबह 10 बजे के करीब एक युवक फलोदी गांव से जोधपुर आया था. इस दौरान वो प्रताप नगर थाना क्षेत्र के चीरघर इलाके में जा रहा था, तभी बाइक पर दो युवक आए और वृद्ध को कहा कि हम सीबीआई के अधिकारी हैं और हम नकली नोट की पहचान कर रहे हैं. आपके पास जो पैसे हैं उसे हमें चेक करवाइए. इस दौरान युवक ने उस युवक को पैसे चेक करवाने के बाद उस युवक ने कहा कि आपके पैसे असली है और उसने युवक को बातों में लगाकर एक लिफाफे में बंद कागज के टुकड़े पीड़ित को थमा दिए और मौके से फरार हो गया.

ठगी का आरोपी युवक

पीड़ित युवक ने जब लिफाफा खोला तो उसने देखा कि लिफाफे में पैसे की जगह कागज़ के टुकड़े है. जिस पर उसने अपने साथ ठगी होना पाया और तुरंत प्रताप नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. अब पुलिस ठगी करने वाले कि तलाश की जा रही है.

प्रताप नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक की रिपोर्ट पर धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हुई युवक की तस्वीर को पूरे जोधपुर सहित अन्य पुलिस थानों में भिजवा कर युवक की गहनता से तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Mar 19, 2019, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details