राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सूरपुरा बांध में डूबने से 3 युवकों की हुई मौत

जोधपुर में सुरपुरा बांध में रविवार को 5 युवक डूब गए. इनमें से 3 की मौत हो गई वहीं 2 को (3 Youths drowned in Surpura Dam in Jodhpur) सुरक्षित बचा लिया गया है. शवों को मोर्चरी में भिजवाया गया है.

Three drowned in Surpura Dam
Three drowned in Surpura Dam

By

Published : Oct 9, 2022, 3:28 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 11:32 PM IST

जोधपुर. मंडोर थाना क्षेत्र स्थित सुरपुरा बांध में रविवार को तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई. वहीं दो युवकों को (Youths drowned in Surpura Dam in Jodhpur) बचा लिया गया है. हादसे की जानकारी मिलने पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया है. कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने परिजनों से बात कर घटना की जानकारी ली.

कलेक्टर ने बताया कि हादसे में तीन की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बारावफात होने से प्रतापनगर (Accident in Jodhpur Surpura Dam) मजदूर कॉलोनी निवासी सभी युवक परिजनों को बिना बताए सूरपुरा आ गए थे. यहां पर घूमते समय एक का पांव फिसल गया और वो तालाब में गिर गया. उसे बचाने के लिए चार लोग और तालाब में कूद गए. इस दौरान तीन की मौत हो गई. सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर शव निकाला गया.

पढ़ें. नाड़ियों में हुए हादसों को लेकर जारी की एडवाइजरी, आवश्यक कार्रवाई के निर्देश

एक का पांव फिसला, बचाने कूदे चार :मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया किसुरपुरा बांध के पास कुछ लोग चलकदमी कर (Three drowned in Jodhpur) रहे थे. सभी की उम्र 13 से 20 वर्ष के बीच थी. इस दौरान एक युवक का पांव फिसल गया और वह पानी में गिर गया. उसे बचाने के लिए चार लोग और पानी में कूद गए. वहीं बांध के बाहर खड़े किशोर इजरायल ने मदद के लिए आवाज लगाई. इसपर सुरपुरा बांध पर कार्यरत प्रवीण शर्मा अपने साथी के साथ पहुंचे और दो युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. मामले की सूचना मंडोर थाना अधिकारी मनीष देव को दी गई. जिसके बाद तीन और युवकों के शव को निकाला गया.

इनकी हुई मौत :इस घटना में इब्राहिम (19) पुत्र अब्दुल गफ्फार, ईस्माइल (18) पुत्र शौकत अली और नौशाद (20) पुत्र मोहम्मद रियाज की मौत हो गई. जबकि अब्दुल मुतालिक और समीर हुसैन को बचा लिया गया.

Last Updated : Oct 9, 2022, 11:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details