भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र में शनिवार दोपहर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे में युवकों ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था वरना उनकी जान बच गई होती.
ग्रामीणों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए तीनों युवकों के हेलमेट नहीं पहना हुआ था. जिसके चलते इनके सिर में गंभीर चोट लगी ओर तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा भोपालगढ़ क्षेत्र के लवारी प्याऊ के पास गजसिंहपुरा मोड़ पर हुआ. घटना के बाद तीनों युवकों के शव भोपालगढ़ अस्पताल लाए गए हैं. बताया जा रहा है तीनों मृतक मंगेरिया गांव के निवासी है.
यह भी पढ़ें.जोधपुर में हथियारों की खेप के साथ पकड़ा गया MP का हलवाई, ATS-SOG ने दबोचा
पुलिस के अनुसार महेन्द्र पुत्र मेहराम (28 वर्ष) अपनी बाइक लेकर भोपालगढ़ की तरफ जा रहा था. उसके गांव के ही निवासी पटवारी राव (30 वर्ष) और सुभाष राव (35 वर्ष) सामने से बाइक लेकर आ रहे थे. गजसिंहपुरा मोड़ पर तेज रफ्तार के साथ दोनों बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर लगते ही तीनों उछल कर सड़क पर जा गिरे. तीनों के सिर से खून बहना शुरू हो गया. हादसा होते ही कुछ ग्रामीण दौड़कर तीनों को संभालने के लिए पहुंचे. ग्रामीण बुरी तरह से घायल तीनों को अस्पताल ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करते तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी.
सूचना पर भोपालगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. मंगेरिया गांव के तीन युवकों की एक साथ मौत की सूचना मिलने पर गांव में कोहराम मच गया. गांव के लोग अब भोपालगढ़ अस्पताल पहुंच हो रहे हैं. फिलहाल, पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है और अग्रीम कार्यवाही में जुट गई है.